बीकानेरNidarindia.com इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की शुरूआत 10 अगस्त से होगी। जिले के 13 शिविर स्थलों पर लाभार्थी महिलाओं को यह स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। योजना के प्रथम चरण के पात्र लाभार्थियों को पर्ची एवं एसएमएस के माध्यम से शिविर के स्थान और समय की सूचना दी जा रही है। इसके आधार पर ही संबंधित लाभार्थी को शिविर में प्रवेश दिया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इसके लिए पात्र लाभार्थियों को घर-घर संपर्क करते हुए पर्ची दी जा रही है। वहीं लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी यह सूचना दी जा रही है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को इसके अनुसार ही पर्ची और आवश्यक दस्तावेज लेकर शिविर स्थल पर आना होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि लाभार्थी को शिविर में जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, नवीनतम फोटो और पैन कार्ड(उपलब्ध होने पर) मूल और एक-एक फोटो प्रति भी लानी होगी। लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम होने पर उस परिवार की महिला मुखिया को भी अपने ऐसे सभी दस्तावेज लाने होंगे। योजना के तहत बीकानेर नगरीय क्षेत्र में 4 तथा पंचायत मुख्यालयों पर 9 शिविर होंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं सचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जनसुविधा के मद्देनजर प्रत्येक शिविर को छह जोन में विभाजित किया गया है। पात्र लाभार्थी जोन एक की हेल्पडेस्क से पात्रता जांच तथा जोन से में पंजीकरण करवा सकेगा। जोन तीन में ई-केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड होंगे। जोन चार में राज्य सरकार की ओर से अधीकृत टेलिकॉम सर्विस प्रोवाईडर उपस्थित रहेंगे। लाभार्थी यहां अपनी पंसद से सिम एवं मोबाइल का चयन कर सकेगा। जोन पांच में डीबीटी के माध्यम से राशि लाभार्थी के जनआधार ई-वालेट में हस्तांतरित की जाएगी। लाभार्थी इस राशि का उपयोग सिम एवं मोबाईल की राशि भुगतान के लिए कर सकेगा। जोन छह में राजकीय मोबाइल ऐप की जानकारी दी जाएगी और यह डाउनलोड करवाए जाएंगे।