बीकानेरNidarindia.com चुनावों से पहले प्रदेश में तबादलों की बयार चल रही है। खासकर प्रशासनिक महकमों के अधिकारियों में फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात एक आदेश जारी कर प्रदेश के 336 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में लगभग सभी जिलों की प्रशासनिक तस्वीर बदल गई है। बीकानेर जिले में पूरी टीम बदल गई। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त से लेकर एडीएम, एसडीएम, यूआईटी सचिव, डीएसओ, रजिस्ट्रार तक सब बदल गए।
मोटे तौर पर इस आदेश के प्रभाव से बीकानेर में नियुक्त 10 अधिकारियों को जिले से बाहर भेजा गया है। दूसरे जिलों से 11 अधिकारी बीकानेर में आए हैं। इससे इतर आठ ऑफिसर ऐसे हैं जिन्हें जिले में एक से दूसरी जगह पोस्टिंग दी गई है
यह है बीकानेर की तस्वीर…
बीकानेर में वीरेन्द्र चौधरी आरएएस, सुभाष कुमार एसडीएम कोलायत, रमेश देव एसडीएम बज्जू, पवन कुमार एसडीएम नॉर्थ बीकानेर, मनोज एसडीएम पूगल, रोहित चौहान नगर निगम उपायुक्त, अजित कुमार रजिस्ट्रार कृषि विवि लगाया गया है।
इनको किया इधर-उधर…
ए.एच.गौरी, अजीतसिंह राजावत, नरेन्द्र पालसिंह, रामरतन सैंकरिया, रामस्वरूप चौहान, यशपाल आहुजा, शारदा चौधरी, सुमन शर्मा,
इनको भेजा बाहर…
सुनीता चौधरी, हरिसिंह मीणा, ओमप्रकाश पंचम, अशोक सांगवा, अर्पिता सोनी, प्रदीप कुमार, पंकज शर्मा, अशोक कुमार पंचम, हरिसिंह शेखावत, राजेन्द्र कुमार को बाहर भेजा गया है।
तहसीलदार भी बदलें…
राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर ने देर रात सूची जारी कर 262 तहसीदार व नायब तहसीलदारों के तबदले किए हैं।