बीकानेरNidarindia.comराजस्थान राशन विक्रेता संघ ने एक अगस्त से राशन वितरण का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। सोमवार को संगठन की इस संबंध में एक बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने अपनी मांग रखते हुए यह चेतावनी दी है। साथ ही संगठन के अध्यक्ष मनोज के नेतृत्व में राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। राशन डीलरों ने रोष जताते हुए कहा कि बार-बार मांग उठाने के बावजूद सरकार सुनवाई नहीं कर रही है।
यह है मुख्य मांगे…
-उचित मानदेय तीन हजार रुपए प्रत्येक माह वार किया जाए।
-दो प्रतिशत छीजत का प्रावधान किया जाए।
-बकाया कमीशन शीघ्र दिलवाने।
-पोश मशीन के रखरखाव के लिए की जा रही कटौती बंद की जाए।
-अन्नपूर्णा फूड पैकेट पर कमीशन चार रुपए से बढ़ाकर प्रत्येक पेकैट पर तीस रुपए किया जाए। गेहूं, फूड पैकेट व तेल के लिए एक ही बार सत्यापन किया जाए।
-55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले डीलरों को राशन दुकान नामान्तरण की छूट दी जाए।
-राशन गेहूं की उतराई का भुगतान परिवहनकर्ता से कराया जाए
-केन्द्रीय सरकार की ओर से देशभर में २० रुपए प्रति क्विटंल राशि लाभांश दिया गया था, लेकिन हमारे मूल लाभांश में से १२ रुपए प्रति क्विटल राज्य सरकार की ओर से काटा जा रहा है। इसे बंद किया जाए। इन मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो एक अगस्त से डीलर राशन वितरण का बहिष्कार करेंगे।