बीकानेरNidarindia.com नोखा के रासीसर गांव में हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक का पडौसी व पारिवारिक रिश्तेदार बताया जा रहा है। मृतक के पिता ने 22 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात पौने 10 बजे उनका पुत्र केशरलाल अपने घर से उनके घर की तरफ आ रहा था।




रास्ते में बाबूलाल, ताराचंद, बीरबलराम, व पन्नालाल की पत्नी ओर अन्य ने मिलकर केशरलाल को घेरकर लाठी-सरियों, थाप मुक्कों से मारपीट की । मेरी पत्नी राधा जब बीच- बचाव करने गए तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। अगले दिन जब बेटे को अस्पताल लेकर गए तो इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की व घटना स्थल का मुआयना किया। आरोपी बाबूलाल को पुलिस ने दस्तायब कर लिया व अनुसंधान के दौरान बाद पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया।
Post Views: 136
