बीकानेरNidarindia.com जामसर थाना क्षेत्र में घर दम्पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बम्मलू निवासी परिवादी मांगीलाल जाट ने जामसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।




उसने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को दोपहर 1:०० बजे रामलाल, सोदरा, रामस्वरूप, कालू्रराम, मुनीराम निवासी बम्मलू ने जबरन उसके घर में घस गए और उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और ३० हजार रुपए छीनकर ले गए।
Post Views: 97
