मॉनसून के दौरान रहे माकूल इंतजाम, जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, कहा-आपात स्थिति से निपटने के लिए रखें सभी व्यवस्थाएं




बीकानेरNidarindia.com जिले में अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन सख्त रवैया अपनाएगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को अधिकारियों से औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में अवैध खनन रोकने के लिए निरीक्षण की कार्यवाही बढ़ाई जाए। खनन विभाग और पुलिस का सहयोग लेकर उपखंड अधिकारियों की और से रैंडम निरीक्षण किए जाएं ,अवैध खनन पाए जाने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ सख्त जुर्माना लगाएं।
मानसून में रहे माकूल बंदोबस्त…
बारिश को लेकर प्रशासन अर्लट है। किसी तरह की आपात स्थिति में माकूल बंदोबस्त रहे इसके लिए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। शनिवार को कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक रखी। उन्होंने कहा कि उपखंड और विभागीय अधिकारी सभी आवश्यक इंतजाम रखें। आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सेफ लोकेशन आदि चिन्हित कर लें, जहां आवश्यकता होने पर जलभराव या निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया जा सके। कलक्टर ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के बड़े कस्बों और उपखंड मुख्यालय का दौरा करें और यदि सडक़ क्षतिग्रस्त या बड़े गडढ्ढ़े जैसी स्थिति पाई जाती है तो इन्हें भरवाने की कार्यवाही शीघ्रता से की जाए। क्षतिग्रस्त सडक़ों के कारण दुर्घटनाएं ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। भगवती प्रसाद ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के भौतिक सत्यापन की समीक्षा की और बकाया प्रकरणों का सत्यापन प्राथमिकता से करने को कहा।


आयरन सिरप का हो वितरण…
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र में नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और इस दौरान केंद्रों पर आयरन सिरप का वितरण और उपभोग की जांच करते हुए कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन समुचित भंडारण, आईसीटी लैब के नियमित उपयोग की भी जांच की जाए। यदि आईसीटी लैब बंद है तो इसकी सूचना भिजवाई जाए।
बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि मिशन के विभिन्न कार्यों के दौरान जिन स्थानों पर पेयजल लाइन बिछाने के लिए सडक़ें खोदी गई है, उपखंड अधिकारी इन सडकों की मरम्मत के संबंध में विकास अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट दें।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने संपर्क पोर्टल की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में तार्किकता और प्रार्थी की संतुष्टि का विशेष ध्यान दिया जाए। अधिकारी बिना पढ़े निस्तारण पत्रावली अपलोड नहीं करवाएंगे ।
उन्होंने शुक्रवार को जिले में सरकारी संस्थाओं में हुए औचक निरीक्षणों की भी समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश ने खाता विभाजन, नामांतरकरण – सीमांकन, किसान-किताब, आधार पंजीयन, सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों के बारे में जानकारी ली और लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा,प्रशिक्षु आईईएस यक्ष चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अबरार पवार, सहित सभी उपखंड एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
