बीकानेरNidarindia.com अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो जेल में सजा कटाते हुए भी फोन पर लोगों को धमका रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
इसमें पटेल नगर निवासी परिवादी फुलाराम बिश्नोई ने व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि बीछवाल स्थित खुली जेल में सजा काट रहे एक आरोपी हनुमानाराम ने उसे २० जुलाई को फोन पर धमकी दी कि नोखा व एसीडी में दर्ज परिवाद व सिविल मुकदमे वापिस उठा ले नहीं तो हमें तो जेल में रहना ही है, तेरी हत्या की और काट लेंगे, तेरा काम तमाम कर देगें। आरोप है कि यह बात सजा काट रहे अपराधी ने कई बार दोहराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक मुकेश कुमार को सौंपी हैं।
Post Views: 38