

बीकानेरNidarindia.com जमीन खरीद के एक मामले में परिवादी के पांच रुपए हड़पने का प्ररकण सामने आया है।
इस संबंध में शिवबाड़ी निवासी परिवादी मनमोहन धवल पुत्र भीखाराम ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जून को कचहरी परिसर में जगदीश पुत्र मंगतूराम हरिजन, राकेश पुत्र पूनमचंद हरिजन से परिवादी ने एक जमीन खरीद की और उसके ५ लाख रुपए दे दिए। शेष रुपए बैयनामा करवाने पर देना तय हुआ,
जब परिवादी मनमोहन ने दस्तावेज तैयार कराने के लिए कहा तो अप्रार्थीगण उसे टालते रहे, बाद में पता चला कि उक्त भूमि के दस्तावेज (बैयनामा)तो दूसरे के नाम हो रखे हैं। परिवादी को 5 लाख रुपए वापिस देने से भी मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा को सौंपी है।
Post Views: 80
