बीकानेरNidarinida.com जिला बैडमिंटन संघ के नवनिर्वाचत पदाधिकारियों का दावा है कि चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण संवैधानिक रूप से हुई है। सोमवार को एक होटल में हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने इस बात अपना विरोध जताया कि राजस्थान बैडमिंटन संघ की ओर से नियुक्त चयन समिति, जिसको चयन और जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की जिम्मेदारी दी गई है उसकी कोई जानकारी जिला बैडमिंटन संघ को नहीं है। ना ही उनसे कोई राय ली गई।




हमें इसकी सूचना प्रेस के माध्यम से ही मिली है। पत्रकार वार्ता में जिला संघ के निर्वाचित अध्यक्ष मिश्री बाबू जनागल, सचिव नारायण पुरोहित, कोषाध्यक्ष हरीकिशन रंगा, जेपी व्यास, अनिल व्यास, अनंत जोशी सहित पदाधिकारी शामिल थे। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि हमने चुनाव प्रक्रिया नियमानुसार सम्पन्न कराई है। चुनाव से सम्बन्धित समस्त कार्रवाई को संवैधानिक बताते हुए जिला संघ की ओ से कहा गया कि चुनाव से सम्बन्धित सारी सूचना राजस्थान बैडमिंटन संघ और इससे सम्बन्धित सभी अधिकारियों को दे दी गई थी।
पर्यवेक्षक भेजने को लेकर उन्हें चुनाव की तारीख भी बता दी गई थी लेकिन पर्यवेक्षक नहीं आए। चार वर्ष पूर्ण होने के कारण चुनाव टालना संभव नहीं था। नियमानुसार चुनाव करवाकर इसकी जानकारी प्रदेश संघ को दे दी गई। राजस्थान बैडमिंटन संघ ने समय पर चुनाव न कराने का आरोप लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब राजस्थान बैडमिंटन संघ को दे दिया गया है।
