बीकानेरNidarindia.com मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें जारी है। पुलिस की नजरों से बेखौफ होकर चोर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। चोरों के हाथ अब कोर्ट परिसर तक पहुंच गए हैं। शहर के तीन थानों में मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं।




पहला मामला तेलीवाड़ा निवासी परिवादी विजय नारायण सारस्वत ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 जुलाई को सुबह 10 बजे कोर्ट में ड्यूटी पर गया और अंडर ग्राउण्ड में नीचे पेडियो के पास खड़ी करी थी। लेकिन शाम पांच बजे छुट्टी करके आया तो मोटरसाइकिल नदारद थी। कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
दूसरा मामला…
परिवादी किसमीदेसर निवासी हरिराम गहलोत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रानी बाजार पट्टी पेडा के समीप अपने मित्र के घर गया था, उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी रात करीब सवा नौ से साढ़े नौ के बीच में उसे को अज्ञात चुराकर ले गया।
तीसरा मामला जलपालसर, जामसर निवासी दिलीप कुमार नत्थूराम ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि २४ जून को वह अपने नाना का उपचार कराने के लिए पीबीएम अस्पताल लाया था, इस दौरान आईसीयू के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी की। लेकिन २५ जून को देखा तो कोई अज्ञात चुरा कर ले गया।

