बीकानेरNidarindia.com ऑन लाइन ठगी का शिकार हुए एक परिवादी के खाते में 25 हजार रुपए साइबर सैल की टीम ने रिफंड करवा दिए है।




जानकारी के अनुसार जेएनवी कॉलोनी निवासी परिवादी महेन्द्र दत्त निवासी ने सीसीआरसी के हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी, उसने बताया कि एक अज्ञात नम्बर से कॉल आया और कॉलर ने मेरे नम्बर पर लिंक भेजा और उस लिंक पर 2 रुपए का ट्रांजेक्शन करने का बोला तो मैंने 2 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
उसके बाद मेरे खाते से अपने आप 27,000 रुपए डेबिट हो गए। शिकायत प्राप्त होने के बाद साइबर सैल के प्रभारी देवेन्द्र के नेतृत्व में सुशीला महिला कानि ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व यूपीआई ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस फ्रॉड राशि को होल्ड करवाकर पीडि़त के खाते में 25,000 रुपए रिफण्ड करवाए दिए।
Post Views: 78
