बीकानेर : युवक के गुप्तांग में डाला प्लास्टिक का कैन, पीबीएम में चिकित्सकों ने मशक्कत के बाद निकाला - Nidar India

बीकानेर : युवक के गुप्तांग में डाला प्लास्टिक का कैन, पीबीएम में चिकित्सकों ने मशक्कत के बाद निकाला

आरोप है कि दो युवक और महिला ने मिलकर डाल दिया…

बीकानेरNidarindia.com व्यास कॉलोनी क्षेत्र में आज एक हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। जहां अमानवीय ढंग से दो युवकों और एक महिला ने मिलकर एक युवक के गुप्तांग में प्लास्टिक का कैन डाल दिया। पीडि़त व्यक्ति के उपचार के दौरान पीबीएम अस्पताल में डॉ.सलीम की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला है।

जानकारी के अनुसार यह 35 वर्षीय युवक यूपी के अयोध्या जिले का निवासी बताया जा रहा है। युवक अभी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यह युवक बीकानेर में मजदूरी का कार्य करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के खतूरिया कॉलोनी क्षेत्र में खुले में शौच कर रहा था। इसी दौरान दो युवक और एक महिला आए। दोनों ने पहले उसे भला-बुरा कहा। मारपीट की। बाद में प्लास्टिक का कैन उसकी गुदा में फंसा दिया।

मेडिकल कॉलेज के सीनियर सर्जरी प्रोफेसर डा.मोहम्मद सलीम और उनकी टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद इसे निकाला। इस टीम में सर्जन चिकित्सकों ने बताया कि पीडि़त युवक दो दिनों से इस तकलीफ गुजर रहा था। एक्स रे करने के बाद ओटी में ले जाया गया, जहां पर एनस्थीसिया देकर इसे निकालना जा सका। बताया जा रहा है कि ज्यादा समय ओर रहने पर यह जानलेवा हो सकता था। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद कहते हैं, युवक के बयान लिए हैं।

वह जो घटना बता रहा है उसके मुताबिक मौके की तस्दीक करने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल वह लोकेशन भी अच्छी तरह बता नहीं पा रहा है। ऐसे में हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद उसे मौके पर ले जाकर जांच की जाएगी। फिलहाल उसकी बताई हुई घटना के आधार पर छानबीन कर रहे हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *