बीकानेरNidarindia.com मोहता सराय स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न.25 में प्रधानाध्यापक के साथ स्कूल घुकर मारपीट करने का एक मामला सामने आया है।




इस संबंध में परिवादीइस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गंगाशहर थाने को परिवाद मिला है। इसके जरिए परिवादी कानूराम पुत्र कुम्भाराम नायक ने पुलिस को बताया कि वह उक्त स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है, जहां पर सात जुलाई को सुबह 10:00बजे मुजीद खिलजी व सात-आठ अन्य व्यक्ति आए और उन्होंने जाति सूचक गालियां निकाली और उसके साथ मारपीट की।
आरोप है कि मुजीद ने परिवादी को कक्ष में नीचे पटक दिया और लातों से मारपीट कर उसके गले में पहनी सोने की चेन तोड़ ली और मारपीट करते हुए कमरे बाहर ले गए। शर्ट की ऊपर की जेब में रखे 1700 रुपए अभियुक्त के साथ आए लडक़ों ने निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वृताधिकारी मुकेश कुमार सोनी को सौंपी है।
