पीएम की गाड़ी के सामान्तर चलेंगे साइकिल सवार, 150 साइकिल सवार एक किमी तक मोदी के साथ चलेंगे... - Nidar India

पीएम की गाड़ी के सामान्तर चलेंगे साइकिल सवार, 150 साइकिल सवार एक किमी तक मोदी के साथ चलेंगे…

बीकानेरNidrindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार बीकानेर आ रहे हैं। यहां वे 24 हजार 300 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इस दौरान जनसभा, उद्घाटन से जुड़े कई आयोजन प्रस्तावित है, लेकिन हैलिपेड से लेकर उद्घाटन तक की मोदी की यात्रा अनूठी होगी।

मोदी यहां हैलिकॉप्टर से उतरकर उद्घाटन स्थल तक जाएंगे। यह दूरी लगभग एक किमी की है। इस रोड पर उनकी गाड़ी धीरे-धीरे चलेगी। इसके समानांतर एक और सडक़ बनी हुई है। उस सडक़ पर 150 साइकिल सवार मोदी की गाड़ी के साथ-साथ चलेंगे। ये सभी साइकिल सवार बीकानेर के हैं।

गौरतलब है कि बीकानेर के सांसद एवं केन्द्रीय कानून मंत्री की पहचान देशभर में साइकिल वाले सांसद-मंत्री के रूप में होती है। मेघवाल खुद सांसद के तौर पर अपने आवास से लोकसभा तक साइकिल पर जाते थे। ऐसे में मेघवाल ने बीकानेर में मोदी के दौरे में यह अनूठी यात्रा शामिल करवाई है। बकौल मेघवाल, साइकिल पर चलने वाले सभी 150 सवार बीकानेर के युवक-युवती हैं। इनके 50-50 के तीन ग्रुप चलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की गाड़ी इन सवारों की रफ्तार के अनुसार चलेगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *