बीकानेरNidarindia.com मजदूरों की दिहाड़ी देने के लिए जा रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उससे ३५ हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है।
गंगाशहर थाने में इस संबंध में हमालों की बारी बाहर, खत्री मोदी बागेची के समीप रहने वाले सद्दाम हुसैन (३० वर्ष) पुत्र गुलाम हुसैन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता पांच जून को सुबह नो बजे अपने घर से 35हजार रुपए लेकर मजदूरों की दिहाड़ी चुकाने के लिए जा रहे थे,
जब वे कादरी कॉलोनी स्थित शनि मंदिर पहुंचे तो वहां पर लाल गुफा निवासी सद्दाम पुत्र महबूब अली, अकबर अली पुत्र असगर अली व दो-तीन अन्य लोगों ने उनके साथ लाठी और सरियो से मारपीट कर ३५ हजार रुपए छीनकर भाग गए। मारपीट में उनके पिता को चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 46