बीकानेर : सर्वोदय बस्ती में संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में एक शख्स ने लहराई तलवार, यूआईटी का दस्ता अतिक्रमण तोडऩे पहुंचा था, विरोध में उतरे लोग, कार्मिकों को आई चोटें - Nidar India

बीकानेर : सर्वोदय बस्ती में संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में एक शख्स ने लहराई तलवार, यूआईटी का दस्ता अतिक्रमण तोडऩे पहुंचा था, विरोध में उतरे लोग, कार्मिकों को आई चोटें

बीकानेरnidar india.com अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए मंगलवार दोपहर को जब यूआईटी का दस्ता सर्वोदय बस्ती पहुंचा तो वहां तैश में आकर एक युवक तलवार लहराता हुआ सामने हो गया। इस दौरान मौके पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन भी थे।

अचानक से हुए इस वाकिए को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। हैरानी की बात यह है कि यूआईटी के दस्ते के साथ संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन भी मौजूद थे। मुक्ता प्रसाद नगर थाने की पुलिस भी मौके पर थी। दरअसल लोगों की शिकायत के आधार पर यूआईटी का दस्ता सर्वोदय बस्ती में कब्जा तोडऩे गया था। संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन भी दस्ते के साथ मौके पर मौजूद थे। यह दल ज्योंहि अतिक्रमण की तरफ बढ़ा अंदर मौजूद लोगों ने जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया।

एक युवक इतना आवेश में आ गया कि तलवार लेक दस्ते की तरफ बढ़ गया। जोर-जोर से चिल्लाते हुए तलवार लहराने लगा। पुलिस ने उसे काबू में लेने की कोशिश की गई लेकिन काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ और लोग भी उसका समर्थन करते दिखे। आखिरकर बमुश्किल उसे दबोचा गया। इस दौरान तीन लोगों को चोटें आने की भी जानकारी सामने आई है। यूआईटी अधिकारी इस घटना की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद यह सामने आएगा कि यह किन धाराओं में ओर किस स्तर का गंभीर मामाला माना गया है।

विरोध का यह तरीका ठीक नहीं…
‘संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन के अनुसार लोगों की शिकायत पर कब्जा तोडऩे की कार्रवाई की गई थी। कोई अपनाी बात रख सकता है लेकिन विरोध का यह तरीका ठीक नहीं। जो भी उचित कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।’

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *