बीकानेर : पीएम मोदी आठ जुलाई को आएंगे, ग्रीनफील्ड हाइवे राष्ट्र को करेंगे समर्पित, १३६१ किमी ६ लेन अमृतसर-जामसर एक्सप्रेस वे का करेंगे लोकार्पण... - Nidar India

बीकानेर : पीएम मोदी आठ जुलाई को आएंगे, ग्रीनफील्ड हाइवे राष्ट्र को करेंगे समर्पित, १३६१ किमी ६ लेन अमृतसर-जामसर एक्सप्रेस वे का करेंगे लोकार्पण…

बीकानेरNidarindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ जुलाई को बीकानेर आएंगे। वे यहां नौरंगदेसर के समीप कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान नौरंगदेसर के पास कार्यक्रम होगा। पीएम यहां पर 20868 करोड़ की लागत से बने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। यह छह लेन 1316 किमी लंबा है जो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर गुजरता है।

केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर आने की जानकारी दी। पीएम यहां पर केन्द्रीय सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों को लोकर्पण करेंगे। यह परियोजना अमृतसर, भठिंडा, बीकानेर, सांचौर, समाखियाली, जामनगर जैसे औद्योगिक केन्द्रों को आपस में जोड़ता है। इससे पश्चिमी राजस्थान के सभी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

 यह एक्सप्रेस वे राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी सीमा से निकलकर हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर जिलों से गुजरेगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री भारतमाला योजना के तहत निर्मित रायसिंहनगर, अनूपगढ़, पूगल तक 860.26 करोड़ की लागत से 162.46 किमी और खाजूवाला,पूगल,बाप तक 895 करोड़ की लागत से 212 किमी लंबी सडक़ परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

ग्रीन एनर्जी कोरिडोर भी होगा लोकार्पित …

प्रधानमंत्री भारत सरकार के उपक्रम पावरग्रिड कॉर्पोरेशन की ओर से निर्मित गुजरात के बनासकांठा से शुरू होकर पंजाब के मोगा तक 26000 करोड़ की लागत से 1300 किमी लंबाई के ग्रीन एनर्जी कोरिडोर का भी लोकार्पण करेंगे। इससे बीकानेर संभाग सोलर हब के रूप में विकसित हो रहा है। प्रधानमंत्री बीकानेर दौरे के दौरान भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अन्तर्गत 41.15 करोड़ की लागत से निर्मित 30 बेड के ईएसआई हॉस्पीटल को भी जनता के लिए समर्पित करेंगे।

 

प्रधानमंत्री मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर बीकानेर संभाग के भाजपा कार्यकर्ता उत्साह में है।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बीकानेर दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मेघवाल ने अवगत कराया कि मोदी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास‘ पर कार्य करते हुए ‘नए भारत, विकसित भारत, श्रेष्ठ भारत‘ के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *