बीकानेरNidarindia.com धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में नत्थूसर बास, हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले परिवादी गणेश पुरोहित पुत्र सत्यनारायण ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।




प्रार्थी का आरोप है कि उसे शादी का झांसा देकर बड़ी रकम ले ली और सोची समझी साजिश रखकर धोखाधड़ी की। परिवादी ने इस संबंध में भैरूं कुटिया रोड निवासी, नत्थूसर गेट बाहर निवासी महेन्द्र स्वामी पुत्र फुसाराम, नेहा, पूजा और मनोज सभी खेड़ा रोड, गाजियाबाद निवासी और दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Post Views: 87
