बीकानेरNidarindia.com विवाह की रिस्पेशन के दौरान रुपए से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उदासर निवासी पवन महलोत पुत्र चैनरुप महलोत ने जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है।




महलोत ने पुलिस को बताया कि २६ जून को वो अपने मौसी के बेटे भाई महावीर रांका की पुत्री के विवाह के रिस्पेशन कार्यक्रम में स्टेज पर गु्रप फोटो खिंचवा रहे थे, इस दौरान अपना बैग स्टेज पर रख दिया जिसे कोई अज्ञात चुराकर ले गया। बैग में ७ लाख रुपए नकद और एक मंगलसूत्र था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक पूर्णसिंह को सौंपी है।
Post Views: 120
