
बोले “पीडि़त परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे, एक लाख रुपए की दी राहत…
बीकानेरNidarindia.com खाजूवाला में बीते दिनों एक युवती के दुष्कर्म-मर्डर प्रकरण को लेकर रालोपा पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल के तेवर तीखे है। इस मुद्दे को लेकर बेनीवाल आधी रात कलेक्ट्रेट पहुंचे और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। बेनीवाल के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक थे। जिन्होंने जमकर नारेबाजी की।

बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में पीडि़त परिवार को अब तक किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना में पूरे थाने की पुलिस मिली हुई थी, इनमें सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। बेनीवाल ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं होगा, पड़ाव जारी रहेगा। बेनीवाल ने कहा कि सरकार और प्रशासन इस मामले में लीपापोती कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक-एक दोषी को सजा दिलाएंगे। पीडि़त परिवार को अब तक राहत के नाम पर एक पैसा नहीं मिला। जुबानी जमाखर्च किया गया है। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार के प्रतिनिधि तो दोषी है ही, विपक्ष के नाम पर भाजपा भी उनसे मिली हुई लगती है। बेनीवाल ने कहा कि वो इंसाफ मांगने बीकानेर आए हैं।
बेनीवाल ने अवैध खनन का मुद्दा भी उठाया। नाराजगी जाहिर करते हुए बेनीवाल ने कहा कि खनन मुद्दे पर बीते दिनों पड़ाव डाला, तब प्रशासन ने समझोता किया लेकिन उसे पूरी तरह लागू नहीं किया।
पीडि़त परिवार को बंधाया ढांढस…
रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल सोमवार रात को पहले खाजूवाला पहुंचे। जहां पर वो पीडि़त परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। घटना की जानकारी लेने के बाद पीडि़त परिवार से बोले वह जानते है कि आपके साथ न्याय नहीं हुआ है। दिलवाकर रहूंगा। उन्होंने खुद की तरफ से सहायता के रूप में एक लाख रूपए भी पीडि़त परिवार को दिए। विधायक पुखराज गर्ग सहित बड़ी संख्या समर्थक बेनीवाल के साथ थे।
