
बीकानेरNidarindia.com घर में घुसकर चोरी करने का एक मामला गंगाशहर थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में रामदेव नगर निवासी परिवादी अनिता पत् नी नंदलाल सोलंकी ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि भीनासर निवासी ऋषि सोलंकी पुत्र नंदलाल और उसकी पत्नी रेखा कंवर ने षडय़त्र रचकर प्रार्थी को धोखे में रखकर उसके घर में प्रवेश किया।
जहां से 52 हजार रुपए, सोने के जेवरात, ब्रांडेड कंपनी के दो मोबाइल चोरी कर ले गए। परिवादी का आरोप है कि ऋषि व उसकी पत्नी शातिर ठग है, फोन की सिम बदलते रहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 82
