दिल्ली डेस्कNidarindia.com देश के कई राज्यों में इन दिनों मानसून पूरे परवान पर है। भारी बारिश के कारण हाहकार मचा है। खासकर हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फट गया है। तो शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू में तेज बारिश के साथ ही लैंडस्लाइड हो रही है।
सडक़ों पर भारी जल जमाव के कारण राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। देश के कई शहरों में मौसम की मार देखने को मिल रही है। कहीं भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है, तो पहाड़ी क्षेत्र में चटकती हुई चट्टानों ने राहगीरों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
हरियाणा के पंचकूला में भीषण गर्मी के बाद बादल ऐसे बरसे कि खेत, खलिहान और मैदान पर पानी की चादर चल गई। सडक़ें पूरी तरह से दरिया में बदल गई, पानी के तेज बहाव के चलते कारें तक बहने लगी। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू किया गया।
नदिया मार रही उफान..
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। राज्य में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को डिजास्टर कंट्रोल रूम का दौरा किया है और चारधाम तीर्थ यात्रियों को अलर्ट किया है। सीएम ने यात्रा शुरू करने से पहले मौसम की स्थिति से अपडेट रहने का आग्रह किया है। साथ ही अधिकारियों से भारी बारिश वाले जिलों पर नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं।
सीएम ने जिले . सीएम ने अधिकारियों को ज्यादा बारिश वाले जिलों पर नजर रखने और समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि आपात स्थिति से समय पर निपटा जा सके.