शिक्षा : छुट्टियों के बाद खुले स्कूल, प्रवेश प्रक्रिया शुरू, एक जुलाई आएंगे बच्चे... - Nidar India

शिक्षा : छुट्टियों के बाद खुले स्कूल, प्रवेश प्रक्रिया शुरू, एक जुलाई आएंगे बच्चे…

बीकानेरNidarindia.com ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से स्कूल खुल गए हैं। पहले दिन शिक्षक और कर्मचारी स्कूल पहुंचे। प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई। एक जुलाई से शिक्षण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

शिक्षक नए सत्र के प्रवेशोत्सव की तैयारियों में जुट गए। कक्षा 9 से 12 में प्रवेश 15 जुलाई तक होगा जबकि कक्षा एक से आठ में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सत्र पर्यंत प्रवेश मिलेगा। सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक डोर-टू-डोर दस्तक देंगे। इसके लिए आज से ही सूचियां बनाने का काम शुरू किया गया। पहले दिन कई स्कूलों में पोधरोपण किया गया। जिले में 2100 सरकारी विद्यालय है। गौरतलब है कि स्कूलों में 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गया था।

यूं चलेगा प्रवेशोत्सव…

राजकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार २६ जून से १ जुलाई तक घर-घर सर्वे किया जाएगा। बच्चों का चिन्हिकरण किया जाएगा। वहीं 3 से 17 जुलाई तक नाकांकन अभियान रहेगा। प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण 18 से 24 जुलाई तक चलेगा, शेष रहे बच्चों के चिन्हिकरण के लिए फिर से घर-घर दस्तक देंगे। साथ 25 जुलाई से १६ अगस्त तक नामांकन अभियान जारी रहेगा।

यहां हुआ पोधरोपण…

उमावि पवनपुरी दक्षिण विस्तार विद्यालय परिसर में पोधारोपण व वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान गुलाब, मीठा नीम, अमरूद, तुलसी, मोगरा, चमेली के पौधे लगाते हुए इन पोधो को वृट वृक्ष बनाने का सकल्प शिक्षकों ने लिया। साथ ही दो बड़े पाम के पेड़ भी लगाए गए। इस अवसर पर पार्षद पुनीत कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालय परिवार की आरे से किया जा रहा पोधारोपण व पेड़ लगाने का कार्य सराहनीय है। बारहगुवाड़ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहले दिन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का सन्देश दिया। दो बड़े पाम के पेड़ पर्यावरण प्रेमी शंकरलाल मोदी और पोधें बसन्त कुमारी शर्मा ने उपलब्ध कराए। इस अवसर पर योगिता व्यास, रचना गुप्ता, शंकरलाल मोदी, कन्हैयालाल सोनी, राम कुमार डोटासरा, वनीश मेहता, रवि आचार्यआदि मौजूद रहे।

क जुलाई से बजेगी घंटी…

एक जुलाई से सरकारी स्कूलों में रौनक लौटेगी। इसी दिन से विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। विद्यार्थियों को विषय के अनुसार पुस्तके आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। कक्षा 1 से 12 तक की सभी कक्षाओं का नया सत्र शुरू हो जाएगा। शिक्षण कार्यों को लेकर तैयारियां चल रही है। नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा।

डोर-टू-डोर सर्वे शुरू
जिले में सभी राजकीय विद्यालय आज से खुल गए है। एक जुलाई से प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान नया प्रवेश लेने वाले  विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। नामांकन बढाने के लिए अभी डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों से जोड़ा जा सके।

सुरेन्द्र सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी, (माध्यमिक) बीकानेर 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *