
बीकानेरNidarindia.com शराब के लिए पैसे मांगने पर नहीं दिए तो एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और गाड़ी में रखे रुपए छीनकर ले गए। इस संबंध में परिवादी एफसीआई गोदाम, बंगला नगर निवासी किशन कुमावत ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
उसने पुलिस को लिखवाई रिपोर्ट में आरोप लगाया है 24जून को शाम ७:३४ बजे कल्ला पेट्रोल पंप के सामने वाली गली, बंगला नगर में अशोक डूडी और उसके साथ दो-तीन अन्य लोगों ने परिवादी से शराब के पैसे मांगे, जब पैसे नहीं दिए तो अमानवीय तरीके से जान से मारने की नियत से मारपीट की। इस दौरान परिवादी के गले से सोने की चैन मय हनुमानजी की मूर्ति का लोकेट छीन लिया। आरोप है कि कार में रखे 1 लाख 38 हजार रुपए भी जबरदस्ती छीनकर ले गए।
Post Views: 68
