बीकानेरNidarindia.com खाजूवाला में दलित युवती से दुष्कर्म और उसकी हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वारदात में पुलिसकर्मी लिप्त होने के कारण लोगों में रोष है। अब इस मामले को लेकर भाजपा ने एक कमेटी गठित है।
इसमें शामिल प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अनिता भदेल, पूर्व संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी आज खाजूवाला के लिए निकल चुके है। भाजपा के नेताओं में घटना को लेकर रोष है। पदाधिकारियों ने कहा है कि प्रदेश में जंगलराज है। खाजूवाला रवाना हुई टीम ने कहा कि पीडि़ता को इंसाफ दिलाकर ही दम लेंगे। इसके अलावा एसएसी मोर्चा कैलाश मेघवाल और वनिता सेठ भी खाजूवाला पहुंच रहे हैं। उधर, आज खाजूवाला बंद का आह्वान भी है।
सेवा से किया बर्खास्त…
दोनों आरोपी युवती को अस्पताल छोडक़र फरार हो गए थे। जांच में जुटी एसआईटी को इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी तेजस्विनी गौतम ने देर रात पुलिसकर्मी मनोज को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। सात कार्मिकों को हटाया गया है। आज उसकी गिरफ्तारी के प्रयास होंगे।
आज खाजूवाला बंद रखने का ऐलान किया गया है।
राजस्थान प्रदेश भाजपा ने इस मामले में तीन नेताओं की कमेटी बनाई है। भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के साथ इस कमेटी में विधायक अनिता भदेल, जोधपुर की मेयर वनिता सेठ को शामिल किया है।