बीकानेरNidarindia.com उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ की ओर से नई पेंशन योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन तहत मंगलवार को बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन के आगे विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार शादी ने बताया कि नई पेंशन योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी कड़ी में बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन के सामने प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रेलकर्मियों ने नारेबाजी की।
उन्होंने बताया कि 19 से 24 जून तक सभी मंडल एवं शाखाओं के स्तर पर गेट मीटिंग्स, धरना-प्रदर्शन, रैली, पोस्टर्स, पेम्पलेट इत्यादि जारी किए जा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सुनील शादी के अनुसार सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन किसी भी कर्मचारी के लिए सबसे बड़ा सहारा होता है।
इस बात की गंभीरता को समझते हुए नई पेंशन योजना लागू होने के बाद से लगातार भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ की ओर से नई पेंशन योजना का विरोध कर पुरानी पेंशन योजना पुन: लागू करने को लेकर विरोध किया जा रहा है।
भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी के अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत एवं उस समय लागू महंगाई राहत का भुगतान सुनिश्चित पेंशन के रूप में चाहता है। प्रदर्शन में अशोक शर्मा, जगदीश शर्मा, शैलेंद्र सिंह, दीनदयाल पूनिया, अतुल, मुकेश शर्मा, विकास जांगू, श्रवण सिंह, आशाराम राजपुरोहित, द्वारकाप्रसाद छींपा, आनंद कुमार, कपिल, बाबूलाल आदि मौजूद थे।