बीकानेरNidarindia.com पुरानी जेल रोड स्थित भगवान जगन्नाथ के प्राचीन मंदिर में सोमवार को सुबह से ही रथयात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था। यात्रा गाजे-बाजे के साथ मंगलवार शाम छह बजे निकाली जाएगी।
पुजारी श्रवण पांडे ने बताया कि रथयात्रा से पूर्व आज अब रथों का शुद्धिकरण किया गया। यज्ञ में आहुतियां दी गई। मंदिर में दर्शनार्थियों ने ठाकुरजी के दर्शन का लाभ लिया। तीनों रथों का सजाया जा रहा है। इनमें भगवान जगन्नाथजी, बलभद्रजी और सुभद्रा जी विराजेंगे। भक्त इन रथों को अपने हाथों से खींचते हुए रतनबिहारी पार्क के रसिक शिरोमणिजी मंदिर तक ले जाएंगे।
पुजारी के अनुसार रसिक शिरोमणि मंदिर में नौ दिनों में ठाकुरजी को तरह-तरह के पकवानों का भोग लगाया जाएगा। जगन्नाथ महात्म्य की कथा चलती रहेगी। इसके बाद वापस यात्रा निज मंदिर पहुंचेगी।
कल रवानगी से पहले आरती…
भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया कि यात्रा की रवानगी से पहले पुजारी परिवार भगवान जगन्नाथ की आरती करेंगे। बीकानेर में रथयात्रा की परम्परा अर्से से चली आ रही है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है।
इस मार्ग से गुजरेगी यात्रा…
रथयात्रा अणचाबाई अस्पताल के सामने निज मंदिर से रवाना होकर कोटगेट, के.ई.एम.रोड़,चौतीना कुआं होते हुए रात 8:०० बजे रतन बिहारी पार्क के रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंचेगी।