शिक्षा : नीट यूजी में 99 वीं रैंक हासिल करने वाले बीकानेर के यश छंगाणी का हुआ सम्मान - Nidar India

शिक्षा : नीट यूजी में 99 वीं रैंक हासिल करने वाले बीकानेर के यश छंगाणी का हुआ सम्मान

बीकानेरNidarindia.com नीट यूजी परीक्षा में देश में 90 और जनरल में 77 वी रैंक हासिल करने वाले यश छंगाणी का सोमवार को सम्मान किया गया। बारह गुवाड़ चौक व समाज के गणमान्य लोगों की ओर से आयोजित समारोह में शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

इस अवसर पर यश के दादा नंदलाल छंगाणी का भी माला पहनाकर औऱ शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर किशनलाल ओझा ने कहा कि यश छंगाणी वर्तमान में शिक्षा जगत के चमकते सितारे हैं जिन्होंने अपनी लगन निष्ठा और लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ लक्ष्य हासिल किया है। यह बीकानेर के लिए गौरव की बात है।

ललित छंगाणी ने कहा की यश की उपलब्धि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। पार्षद दुर्गादास छंगाणी ने यश की इस उपलब्धि का श्रेय उनके दादा के अनुशासन और पिता गोपाल दास छंगाणी,चाचा भैंरू रतन छंगाणी के कुशल मार्गदर्शन को दिया। इस मौके पर मगनेश्वर ओझा, भगवान दास, शांतिलाल, अमरनाथ भादाणी, गोपाल दास ओझा, पवन पुरोहित, सांवर लाल, नवरतन ओझा, रमेश चूरा, अमित रंगा, जीवेश ओझा, विनोद ओझा विनय सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। लेखाधिकारी भैंरू रतन छंगाणी ने आभार जताया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *