बीकानेरNidarindia.com अम्बेडकर सर्किल पर स्थित सोहन कोठी परिसर के एक चौकीदार और दुकानदार ने कोटगेट थाने में मारपीट का परस्पर मामला दर्ज कराया है। पहला मामला सोहन कोठी में चौकीदारी का काम रहे झुंझुनू निवासी उदयसिंह राजपूत ने दर्ज कराया है।
पुलिस थाने में लिखवाई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि हनी, कुलदीप तीन अन्य लोग 18 जून को शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच सोहन कोठी पर आए और परिवादी के साथ मारपीट की और वहां स्थित परिवादी की सब्जी दुकान के गल्ले से 7200रुपए लेकर चले गए।
वहीं दूसरी ओर कमला कॉलोनी निवासी परिवादी हेमंत तुलसेजा पुत्र धर्मेन्द्र पुलिस को बताया कि वह सोहन कोठी पर ज्यूस की दुकान करता है। उसने रिपोर्ट के जरिए आरोप लगाया है कि गोमसिंह, शुभचरण, मुकेश नैन, उदयसिंह व अन्य 18 जून को 6 से 6:30 बजे के बीच उसकी दुकान पर आए और कहा कि 15 मिनिट में दुकान खाली कर देना नहीं तो दुकान से निकाल दिया जाएगा। थोड़ी 15 मिनिट बाद ही वापस आए और परिवादी के साथ मारपीट कर दुकान का सामान बिखेर दिया।