बीकानेरNidarIndia.com दहेज हत्या के आरोप का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है।
इस संबंध में परिवादी रानी बाजार में सुनारों की बगेची निवासी प्रदीप भाटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उनकी पुत्री रंजना की शादी चंद्र प्रकाश के साथ की गई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष में उनकी पुत्री को दहेज के लिए तंग किया जाता था, 16 जून को रंजना को जहर दे दिया।
इस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चन्द्र प्रकाश, सास मीना, ससुर कंवरलाल, ननद रेखा, ननदोई हरकुलिश भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच वृत्ताधिकारी पवन भदौरिया को सौंपी है।
Post Views: 61