बीकानेरNidarindia.comशहर में आज दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। एक घटना सदर थाना और दूसरी नया शहर थाना क्षेत्र की है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा। नया शहर थाने के एएसआई रामभरोसी लाल मीणा ने बताया कि लालाणाी व्यास चौक निवासी बुलाकी दास कल्ला पुत्र घनश्याम उम्र 60साल सुबह करमीसर रोड स्थित अपने गायों के बाड़े में पंखा चलाने के लिए जैसे ही स्विच ऑन कियाए उनके शरीर में करंट प्रवाहित हो गया। परिजन उन्हें पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरा मामला सदर थाना इलाके के रानीसर बास का है। सदर थाने के जीताराम ने बताया कि एमएस कॉलेज के समीपए रानीसर बास के निवासी बुलाकी सांखला उम्र 52 साल आज सबुह करीब 9 बजे अपने घर में झाडू से सफाई कर रहे थे, इस दौरान समीप ही लगी प्रेस का तार से झाडू छू गया। इससे वे करंट की चेपेट में आ गएए उन्हें परिजन जब पीबीएम लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।