बीकानेरnidarindia.com भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। मंदिर में रंगरोगन कार्य हो चुका है। रथों को संवारने का काम चल रहा है। अणचाबाई अस्पताल के सामने स्थित प्राचीन मंदिर से रथयात्रा 20 जून को गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी।




मंदिर के पुजारी श्रवण कुमार पांडे ने बताया भगवान जगन्नाथ मंदिर के आंगन मे पूजा-आरती की जाएगी । मुख्य मंदिर में जगह कम होने की वजह से मंदिर द्वार में प्रवेश करते ही आरती की जाएगी। भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया रथयात्रा में परम्परा लंबे अर्से से चली आ रही है। इस रथयात्रा में बड़ी संख्या में आस्थावान लोग शामिल होंगे।
रथयात्रा प्राचीन मंदिर से रवाना होकर कोटगेट, केईएम रोड, चौतीना कुआं होते हुए रात 8बजे रतन बिहारी पार्क के रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंचेगी। जहां भगवान जगन्नाथ 10 दिन तक विराजमान रहेंगे तब तक पुजारी परिवार व गणमान्य लोग वहीं मौजूद रहेंगे।
