बीकानेरNidarindia.com श्री कामधेनु सेवा संस्थान और बीकानेर सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आज सुबह वार्ड 75 में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान आसानियों के मोहल्ला,गोलछा मोहल्ला,रामपुरिया हवेली के आगे,पीछे,मधु आइस फेक्ट्री के पास,कोचरो का मोहल्ला,भुजिया बाजार में संस्थाओं के सदस्यों ने साफ-सफाई की। साथ ही पॉलिथीन के बहिष्कार के लिए घर-घर समझाईश की।




इस मौके पर कपड़े के थैले वितरित किए गए। सदस्यों ने लोगों को जागरुक किया कि पॉलीथिन के सेवन से गौवंश को कितना नुकसान हो रहा है। नालियां अवरुध हो रही है। लोगों में जागरुकता जगाने के लिए पेम्फ्लेट भी वितरित किए गए।
इस मौके पर कामधेनु सेवा संस्थान के नटवरलाल ओझा,विजयकिशन बागड़ी ने कहा कि यह कार्यक्रम हर रविवार को अनवरत जारी रहेगा। इसमें बीकानेर के गणमान्य लोगों सम्पर्क किया जाएगा। सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीकानेर के प्रत्येक जागरूक नागरिक, सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक लोगों को आगे आना चाहिए।
यह रहे मौजूद…

सफाई अभियान में नटवरलाल ओझा,विजयकिशन बागड़ी, राजकुमार व्यास, मन्नू सुथार,महेंद्र बरडिया,ओम आचार्य, नारायण उपाध्याय,सुमन ओझा जोशी, वीरेन्द्र राजपुरोहित,आशीष मिश्रा,छोटूलाल चूरा, सरस्वती भार्गव,पवन राठी,जुगलकिशोर ओझा,रामलाल पंवार,पूजा प्रजापत,राधा पुरोहित,बद्रीदास जोशी,गोपाल सहित मौजूद रहे। प्रमुख थे सम्मलित थे ।
