बीकानेरNidarindia.com शनिवार का दिन मौसम के नाम रहा। सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही रही। तूफान आने का पूर्व घोषित अनुमान दोपहर तक तो बेअसर ही रहा लेकिन शाम को करीब 4:30 बजे अचानक तेज हवा के साथ ही बौछार शुरू हो गई। देखते ही देखते सडक़ों पर पानी एकत्रित होने लगा।
हवा की तेज रफ्तार राहगीरों के लिए परेशानी बनी रही। ऐसे में जो जहां था, वहीं ठहर गया। जूनागढ़ से कीर्ति स्तंभ जाने वाले रास्ते पर एहतियातन ट्रैफिक डायवर्ट करते भी नजर आए। वजह, इस इलाके में जल्दी पानी भर जाता है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बीकानेर में 40 से 50 किमी रफ्तार वाली हवाओ के साथ बारिश आ सकती है।
दूसरी ओर पूरे प्रदेश में तूफान का कहीं ज्यादा तो कहीं कम असर दिख रहा है। राजस्थान के लगभग हर हिस्से में बादल छाए हुए हैं। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा खतरनाक बाड़मेर और सिरोही की स्थिति है। वहीं माऊंट आबू की पहाडिय़ों में भी बरसाती नाले बह रहे हैं।