बीकानेरNidarindia.comफ्यूल सरचार्ज, अघोषित कटौती व अन्य मांगों को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीकेईएसएल कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीकेईएसएल के चीफ मैनेजर सुरेन्द्र चौधरी से भेंट कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
इस दौरान चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि फ्यूल सरचार्ज विद्युत विनायमक आयोग के आदेश पर लगाया जाता है। इस बारे में विद्युत निगम बीकेईएसएल को फ्यूल सरचार्ज वसलूने के आदेश जारी करता है। उन्होंने बताया कि शहर में जिन स्थानों पर विद्युत तंत्र के रखरखाव के लिए घोषित बिजली कटौती की जाती है, उस बारे में समाचार पत्रों में पहले ही जानकारी दे दी जाती है।
कई बार में विद्युत तंत्र में फॉल्ट आने से भी बिजली आपूर्ति बन्द हो जाती है तो तत्काल एफआरटी टीम को मौके पर रवाना कर दिया जाता है और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाता है। व्यक्तिगत व अन्य शिकायतों के लिए कम्पनी का कॉल सेंटर 24 घंटे चालू रहता है।