दिल्ली/जयपुर डेस्क nidarindia.comदेश के कई राज्यों में इन दिनों गर्मी का प्रकोप है। लोग उमस, तपती धूप से बेहाल है। उत्तर भारत में गर्मी सितम ढा रही है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में गर्मी तेवर दिखा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है।
वहीं राजस्थान में मौसम विभाग की घोषणा के अनुसार तूफान का असर का हो सकता है, जोधपुर यूनिवर्सिटी ने संभाग के सभी कॉलेजों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। वहीं रेलवे ने बाड़मेर-जोधपुर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी को दो दिन के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है।
वहीं दूसरी ओर मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है चक्रवात की गति कम हो रही है। ऐसे में इसका असर उत्तर-पूर्व की ओर बढऩे से पहले दक्षिण- पश्चिम राजस्थान में हो सकता है। इसके चलते अगले दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश सकती है।
वहीं नई दिल्ली में आज बारिश की संभावना बताई जा रही है। तापमान न्यूनतम 27 डिग्री और अधिकतम 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। गाजियाबाद गरज के साथ बारिश हो सकती है।
राजस्थान में तूफान का असर…
मौसम विभाग की घोषणा के अनुसार राजस्थान में जोधपुर यूनिवर्सिटी ने संभाग के सभी कॉलेजों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। वहीं रेलवे ने बाड़मेर-जोधपुर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी को दो दिन के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। तूफान प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रोक दिए गए है।
मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान बाड़मेर से प्रवेश कर शुक्रवार देर शाम तक बालोतरा, जोधपुर की सीमा तक आकर कमजोर पड़ सकता है। राजस्थान के 5 जिलों में अति भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कुल जिलों बारिश हो सकती है।