बीकानेरNidarindia.com रेल फाटक बंद है और उसके नीचे से गुजर रहे हैं, तो यह जोखिम आप भारी भी पड़ सकता है। बंद फाटक का मतलब है कि ट्रेन गुजरने वाली है, इस स्थिति में जल्दबाजी करनी कई बार महंगी पड़ जाती है।
उत्तर पश्चिमी रेलवे ने अन्तरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस पर लोगों से समझाईश की। लोगों को इस बात से अवगत कराया कि बंद रेल फाटक के नीचे से नहीं गुजरे। इसके तहत मण्डल के इंजिनियरिंग शाखा, परिचालन और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने समपार फाटकों, बस स्टेंड, अनाज मंडी, जिला परिवहन कार्यालय सहित अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर समपार फाटकों पर बरती जाने वाली सावधानियों से लोगों को अवगत कराया।
इसके लिए पेम्फ्लेट और पोस्टर वितरित किए। संरक्षा विभाग, रेलवे सुरक्षा बल, मैकेनिकल विभाग के अधिकारियों ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कोटगेट से रवाना होकर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंची। वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ने समपार गेट संख्या 140 व 141 पर स?क पर चल रहे वाहन चालकों को समझया कि वो बंद रेल फाटक को पार नहीं करें। यह एक दंडनीय अपराध है। फाटक खुलने का इंतजार करें।