बीकानेरnidarindia.com बारां में होने वाली राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर शहर के आठ खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। अंडर 17 प्रतियोगिता में मास्टर उदय क्लब और फ्रैड्स क्लब के खिलाडिय़ों को बीकानेर की टीम के लिए चयनित किया गया है।




बीकानेर टीम में चयन हुआ इसमें कान्हा व्यास,राघव नारायण जोशी,आदित्य कुमार,कार्तिक आचार्य,शशांक रंगा,नकुल हर्ष, तनिष्क शर्मा, गौतम ओझा शामिल है। उदय क्लब के महेंद व्यास, शिव शंकर बोहरा,नारायण बिस्सा ,गोकुल श्याम,सदन,जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष अमित व्यास,मुकेश,बृजमोहन, गजेंद्र, बालमुकुंद, भंवरलाल ने खिलाडिय़ों के चयन पर खुशी जाहिर की है। फ्रेड्स क्लब के सचिव महेन्द्र कल्ला ने सभी खिलाडिय़ों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
Post Views: 156
