बीकानेरNidarindia.com बसलपुर ब्रांच की अखूसर में वितरिका निर्माण कार्य पर सरकारी ड्यूटी कर रहे नहर के अभियंताओं के साथ गुरुवार को काश्तकारों ने मारपीट की और निमाणाधीन वितरिका को क्षतिग्रस्त कर दिया। समाचार लिखे जाने तक नहर विभाग के एक्सईएन ललित चतुर्वेदी की ओर से रणजीतपुरा थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही थी।




यह है घटनाक्रम…
इंदिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर वृत के अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल ने निडर इंडिया को बताया कि सरकार के आदेशानुसार अखूसर एक आउटलेट (वितरिका)को 100 मीटर की दूरी पर शिफ्ट किया गया था और उसे मौजूदा जल मार्ग से जोडऩे का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच कुछ काश्तकार बिना किसी कारण के इसका विरोध करने के लिए आ गए। इस बीच जब कनिष्ठ अभियंता, वरिष्ठ अभियंता ने समझाईश करने का प्रयास किया तो, वो इस अडिग़ हो गए कि किसी भी कीमत पर निर्माण नहीं होने देंगे।
फिर शाम करीब 6 बजे एक साथ कई काश्तकार आए और वितरिका के ढांचे को ध्वस्त कर दिया। साथ ही वहां मौजूद जेईएन गोविन्द शर्मा, एईएन मदनीप वर्मा और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। कलक्टर के हस्तक्षेप से पुलिस वहां गई और भीड़ को हटाकर अभियंताओं को निकाला।


