बीकानेरNidarinida.com श्रीडूंगरगढ़ थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है।




इसमें परिवादी रिड़ी गांव निवासी रेवतंनाथ पुत्र ईमरतनाथ सिद्ध ने पुलिस को बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने उसके परिवारजनों को प्रेत आत्मा का भय दिखाकर 28,00,000 रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैडकानि राजेश को सौंपी है।
Post Views: 80
