तूफान की आहट : अलर्ट हुआ प्रशासन, आपात स्थिति के लिए की रेलवे ने की विशेष तैयारी, 17 जून से प्रभावी होने की आशंका... - Nidar India

तूफान की आहट : अलर्ट हुआ प्रशासन, आपात स्थिति के लिए की रेलवे ने की विशेष तैयारी, 17 जून से प्रभावी होने की आशंका…

बीकानेरNidarindia.com चक्रवात तूफान देश के कई हिस्सों में कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग की माने तो लगभग 45 किमी रफ्तार के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि राजस्थान का आहोर इसका केन्द्र रहेगा।

ऐसे ज्यादा प्रभाव जोधपुर संभाग में दिखेगा। वहीं कानजी की सीड, फलोदी बाहरी प्रभाव के क्षेत्र में रहेंगे। तूफान की आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी में जुट गया है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। जिले के अधिकारियों को कहा, कोई छुट्टी पर नहीं जाएगा। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना करनी होगा।

रेलवे ने की यह तैयारी…


उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल चक्रवात और तूफान की आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे का संकेत और दूरसंचार विभाग पूरे मंडल क्षेत्र में संचार की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति के मामले में तेजी से प्रतिक्रिया के लिए सुचारू ट्रेन संचालन के साथ-साथ फील्ड स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश सुनिश्चित किया जा सके।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया के अनुसार रेल संचालन के लिए संचार स्थापित करने के साथ-साथ किसी भी आवश्यक प्रतिक्रिया को संभालने के लिए नियंत्रण कार्यालय को भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सैटेलाइट फोन से लैस किया गया है।

संचार तंत्र मजबूत…

ऑप्टिकल फाइबर केबल आधारित संचार की सुरक्षा के लिए फिलहाल मरम्मत और रखरखाव कार्यों के लिया जमीन में किसी प्रकार के खुदाई गतिविधि को नहीं करने के लिए मंडल अधिकारियों को उचित निर्देश दिया गया है।

पूरे स्टाफ को किया अलर्ट…

मानसून में मरम्मत कार्यों के लिए सामग्रियों का भंडार मौजूद हैं। सभी स्टाफ को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। चेतावनी के अनुसार पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी। जीपीएस ट्रैकर्स वितरित किए जा रहें हैं और गश्त सुनिश्चित करने के लिए गश्ती दल को अतिशीघ्र दे दिया जाए जाएंगे।

बिपरजॉय तूफान के दौरान किसी भी व्यवधान से निबटने के लिए रेलवे की 25 केवी कर्षण व्यवस्था के रखरखाव के लिए मंडल के विभिन्न स्टेशन पर स्थित टीआरडी डिपो पर उपलब्ध सभी टावर वैगन को सभी आवश्यक औजार, उपकरणों व स्पेयर सामान से सुसज्जित कर आवश्यक फ्यूल भर कर किसी भी आकस्मिक आवश्यकता पर तुरंत प्रस्थान के लिए तैयार कर दिया गया है। टावर वैगन चालन के लिए प्रशिक्षित ड्राईवर व कार्य के लिए सभी टीआरडी स्टाफ 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। इन डिपो पर उपलब्ध रोड व्हीकल व ड्राईवर भी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। कर्षण बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभाग के अधिकारी राज्य के बिजली अधिकारियों के साथ नियमित समन्वय करेंगे।

165 की रफ्तार से चल रहा

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अरब सागर में 165 किमी की रफ्तार से गुजरात के कच्छ की ओर बढ़ रहा है। तट से 15 जून शाम को लगभग साढ़े पांच बजे जब टकराएगा तो इसकी स्पीड घटकर 110 से 100 किमी तक रह जाएगी। गुजरात-महाराष्ट्र के हिस्सों को प्रभावति करता हुआ राजस्थान में बागोडा, पाली की ओर बढ़ेगा।

इसके प्रभाव वाला जो क्षेत्र बन रहा है, उसके मुताबिक 17 जून शाम को जालोर जिले के आहोर में केन्द्र बनेगा। इससे पहले बारिश शुरू हो चुकी होगी। इसका प्रभाव मुताबिक उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौगढ़, ब्यावर, पाली, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, मकराना सीधे असर में आ रहे हैं। इसी से सटते बीकानेर के नोखा, पांचू, कोलायत का कुछ हिस्सा, बाप, फलोदी, कानजी की सीड आदि प्रभावति होते हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *