बीकानेरNidarindia.comशहर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। खासकर पीबीएम परिसर में निशुल्क पार्किंग होने का फायदा चोर उठा रहे हैं। ताजा मामला पीबीएम आई अस्पताल का सामने आया है।




इस संबंध में परिवादी सादुलगंज निवासी डॉ. रवि जोशी पुत्र अमृतलाल जोशी ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया उनकी पत्नी 5 जून को पीबीएम के ईएनटी विभाग परिसर में आई हॉस्पीटल की पार्किंग में अपन स्कूटी खड़ी की थी, जहां से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
Post Views: 86
