

बीकानेरNidarindia.comराह चलते लोगों से झपट्टा मारकर सामान लेकर भागने वालों की गैंग सक्रिय है। पुलिस को धत्ता बताते हुए इस तरह के असामाजिक तत्व दिन दहाड़े अपनी करतूतों का अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला दाउजी रोडए दो पीर के समीप का सामने आया है। इस संबंध में मीणों का चौकए जोशीवाड़ा निवासी परिवादी राजश्री पत्नी नवीन कुमार नांगल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 जून को रात करीब सवा नौ बजे वह मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, इस दौरान अज्ञात बाइक सवार उनके समीप आए और महिला के हाथ से बैग छीनकर भाग गए। बैग में दो मोबाइलए एक लेडिज हाथ घड़ीए 750 रुपए थे। पुलिस मामला दर्ज जांच शुरू की है।
Post Views: 102
