बीकानेरNidarindia.com रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल की आईजी अरोमासिंह ठाकुर ने शनिवार को बीकानेर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ कार्यालय पहुंचकर नियंत्रण कक्ष में सीसी टीवी कैमरों की गतिविधियों और संचालन का जायजा लिया।
उन्होंने यात्रियों के हितों का ख्याल रखते हुए कार्य करने के लिए कहा। आईजी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा प्राथमिकता में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि काम जो अनुभव लिया है उसका लाभ आरपीएफ के अधिकारियों को देना भी चाहती हैद्ध। निरीक्षण के दौरान खासतौर पर कैमरे लगाने की जगह। रिकॉर्डिंग से मिलने वाले सुराग और उससे अपराधों पर रोकथाम सहित यात्रियों को दी जा वाली मदद आदि विषयों पर फोकस रहा। गौरतलब है कि अरोमासिंह आरपीएफ की पहली महिला आईजी है।
पद पर तीन साल का कार्यकाल होने जा रहा है। इन तीन साल में आरपीएफ ने मानवीय चेहरा प्रमुखता से उभरा है। इसका ताजा उदाहरण बीते दिन पाली मारवाड़ स्टेशन पर देखने को मिला, जब ट्रेन पकडऩे के लिए दौड़ती हुई एक महिला गिर गई थी, जिसे आरपीएफ के जवान ने प्लेटफार्म ट्रेन के बीच फंसने से बचा लिया था। इसी तरह कई कार्य यात्रियों की मदद के लिए हुए हैं। निरीक्षण के दौरान बीकानेर रेलवे स्टेशन आरपीएफ थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।