

बीकानेरNidarindia.com यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बीकानेर से साईं बाबा की नगरी शिर्डी तक चलने वाली ट्रेन के चार फेरे बढ़ा दिए हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09739/09740, बीकानेर-साईं नगर शिर्डी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 16 जून से 07 जुलाई तक (04 ट्रिप) और साईं नगर शिर्डी से 18 जून से 09 जून तक (04 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
Post Views: 69
