बीकानेरNidarindia.comनया शहर थाने में परिवादी नत्थूसर बास निवासी उषा देवी पत्नी गौरी शंकर साध ने रिपोर्ट दर्ज कराई है सिक्योरटी के नाम पर उससे लिए गए चैक अभियुक्त वापस नहीं लौटा रहे हैं।




इस संबंध में उषा देवी ने पुलिस को बताया कि बंगला नगर निवासी सत्यनारायण उपाध्याय, हनुमान उपाध्याय, लालचंद स्वामी ने मिलकर परिवादी महिला और उसके बेटे को बहला फुसलाकर कुछ रूपए उधार दे दिए साथ ही सिक्योरटी के नाम पर तीन चैक महिला से, उसके पुत्र से चैक और पाईन पेपर लिया।
लेकिन पूरी रकम वापस चुकाने के बावजूद चैक वापस नहीं लौटाए और उनको कोर्ट में लगाकर मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक सुशीला को सौंपी है।
Post Views: 82
