बीकानेरNidarindia.comसादुलगंज निवासी एक महिला से अप्राथी दो लोग काम के लिए एक बार गाड़ी मांगकर ले गए। लेकिन जब परिवादी महिला को जरूरत पड़ी तो गाड़ी देने से इंकार कर दिया।



इस संबंध में परिवादी महिला समर शेखावत पत्नी योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बातया कि नई दिल्ली मूल की हाली सादुलगंज निवासी कविता पत्नी देवेन्द्र सिंह और देवेन्द्र सिंह ने समर शेखावत से काम के लिए एक बार गाड़ी मांगी थी लेकिन जब उसको वापस जरूरत पड़ी तो इंनकार कर दिया।
गाड़ी की इश्योरेंस खत्म हो चुकी है, ऐसे में परिवादी को नुकसान हो सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 179






