बीकानेरNidarindia.comगोचर-ओरण संरक्षण के लिए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी एक बार फिर से हुंकार भरेंगे। शुक्रवार को बीकानेर में भाटी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार महज बाते ही करती है, लेकिन असल मायने में गोचर और ओरण को संरक्षित करने के लिए कोई प्रयास नहीं है।
उन्होंने बताया कि जल्द इसके लिए राज्य स्तरीय आंदोलन चलाएंगे। प्रदेश के 25 जिलो में कमेटियों या संस्थाओं के बीच सहमति हो गई हैै। आगामी 11 जून को प्रदेशभर के प्रतिनिधियों की विशेष बैठक करेंगे। इसमें ग्रीन बेल्ट को संरक्षित करने की रणनीति पर बात होगी। सर्किट हाउस के पास स्थित महावीर रांका के कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में भाटी ने गोचर और ओरण को संरक्षित करने की बात उठाई।
उन्होंने कहा कि इसमें बीकानेर के सर्व समाज और गो प्रेमियों ने हमें सहयोग दिया। सभी के प्रयास से हमने गोचर भूमि पर हमने चारदीवारी बनवाई और 5000 बीघा भूमि पर 1200 बीघा के ब्लॉक बनाकर सेवण घास लगाई थी, जो आज हरीभरी है। भाटी ने कहा कि प्रदेश भर में गोचर,ओरण के लिए काम कर रहे लोगों से वार्ता चल रही है।