

बीकानेरNidarindia.comआईसक्रीम प्लांट खुर्द.बुर्द कर बेचने और बकाया राशि नहीं लौटाने का एक मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है।
परिवादी ठंठेरा मोहल्ला निवासी अबदुल कादिर ने पुलिस को बताया कि जोधपुर के भदवासिया नुवासी विकास पुत्र राजेन्द्र दवे ने बेईमानपूर्वक और छल करते हुए उसका 5 लाख 21 हजार रूपए का आईस क्रीम प्लांट और सभी साधन गाड़े इत्यादि खरीदने का झांसा देकर लाभ हासिल करने की नियत से परिवादी को महज 2 लाख रूपए ही दिए और उसके प्लांट झांसे से खरीद लिया।
आरोप है कि उक्त प्लांट को विकास दवे ने खुर्दबुर्द कर उसे बेच दिया और रकम बना ली, लेकिन अब परिवादी के बकाया 3 लाख 21 हजार रूपए देने से इंकार कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक लक्षमण राम को सौंपी है। मामला 3 दिसंबर 2022 का बताया जा रहा है।
Post Views: 103
