बीकानेरNidarindia.com नया शहर थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है।




परिवादी बंगला नगर निवासी मूलचंद बोहरा ने पुलिस लिखित रिपोर्ट दी है कि पुरानी चुंगी चौकी निवासी सुरेन्द्र राजपुरोहित और बिन्नाणी चौक निवासी अलकेश बोड़ा ने प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर चैक हड़प लिए और चैक का दुरूपयोग कर रूपए भी हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक सुशीला को सौंपी है।
Post Views: 70
